सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2018-19 के सेशन के लिए स्कूलों को नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं. इन गाइडलाइन्स के मुताबिक CBSE ने स्कूलों से कहा है कि वह IX-XII स्टैंडर्ड में हर दिन फिजिकल एजुकेशन की एक क्लास लगाएं. CBSE चाहता है कि स्कूलों में बच्चों का पूर विकास हो सके इसलिए ये गाइडलाइन जारी की गई है.


हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन (HPE) CBSE के सभी स्कूलों में जरूरी होगा. इसके बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही CBSE की ओर से दी जाएगी.


CBSE की अध्यक्ष स्कूलों अनीता करवल ने स्कूलों को लिखा है, ''CBSE ने तय किया है कि बच्चों के पूरे विकास के लिए हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन को लागू करने का फैसला किया है. ऐसा करना बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाएगा.''


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के CBSE स्कूल इस फैसले से खुश नहीं है. उनका कहना है कि बच्चों के लिए ज्यादा सही रहता अगर थ्योरी लागू करने की बजाए उन्हें ऐसे ही खेलने का वक्त दिया जाता.


वहीं मुंबई के स्कूलों ने कहा है कि उनके पास इतनी जगह ही नहीं है कि वे हर दिन स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन की क्लास लगा सकें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI