NEET Result 2018 Live Updates: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 के रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जारी कर दिए हैं. रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर उपलब्ध होंगे. इससे पहले CBSE ने कहा था कि वह दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी करेगा. NEET का एग्जाम देश के नामी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS के दाखिले के लिए लिया जाता है. इस साल 13 लाख कैंडिडेट्स ने 6 मई को NEET का एग्जाम दिया था. एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि पिछले साल की तुलना में फिजिकस के एग्जाम में एप्लिकेशन बेस्ड और केल्कुलेटिव कवेश्चन आने की वजह से उसे हल करने में ज्यादा वक्त लगा.

NEET Result 2018 Live Updates


13:03 P.M: CBSE जल्द ही ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. ये लिस्ट कैंडिडेट्स के एग्जाम में स्कोर किए गए मार्क्स के आधार पर जारी की जाएगी.

12:43 P.M: CBSE ने NEET 2018 एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जारी किए गए हैं.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

-सबसे पहले http://cbseresults.nic.in/ वेबसाइट ओपन करें.

-फिर NEET(UG) Exam Results - 2018 लिंक पर क्लिक करें.

-लिंक ओपन होने के बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर एंटर करें.

-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले लें.



12:21 P.M: रिजल्ट घोषित करने के बाद CBSE ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी करेगा. यह लिस्ट कैंडिडेट्स के एग्जाम में स्कोर किए मार्क्स के आधार पर बनाई जाएगी. CBSE स्टूडेंट्स के रैंक भी उपलब्ध करवाएगा.

12:12 P.M: मानव एवं संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने जानकारी दी है कि 2 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे.



11:40 A.M: CBSE ने एलान किया है कि आज NEET 2018 के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि किस वक्त रिजल्ट जारी किए जाएंगे इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI