CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के अंत में घोषित करेगा
इस साल पेपर लीक विवाद के चलते CBSE को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया था कि इकोनॉमिक्स का दोबारा पेपर लेने के बावजूद वह रिजल्ट तय समय पर ही घोषित करेगा.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) मई के अंत में 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर सकता है. CBSE के अधिकारियों ने बताया है कि मई के आखिरी हफ्ते में 10वीं क्लास और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
CBSE के अधिकारियों का कहना है कि मई महीने के आखिरी हफ्ते में पहले 12वीं क्लास और फिर 10वीं क्लास का रिजल्ट आएगा. यह जानकारी भी दी गई है कि रिजल्ट आने से दो या तीन पहले ही सही तारीख के बारे में बताया जाएगा.
CBSE दोनों क्लास के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर जारी करेगा. इसके अलावा मैसेज के जरिए भी रिजल्ट पता करने की सुविधा दी जाएगी. मैसेज के जरिए रिजल्ट पाने के लिए 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (नेशनल इंफॉमेटिक सेंटर) पर कॉल करना होगा.
इस साल 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं. पिछले साल 10वीं क्लास के लिए 16,38,428 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि 11,86,306 स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
हालांकि इस साल पेपर लीक विवाद के चलते CBSE को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया था कि इकोनॉमिक्स का दोबारा पेपर लेने के बावजूद वह रिजल्ट तय समय पर ही घोषित करेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI