एक्सप्लोरर
Advertisement
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ पढ़ेंगे CBSE कक्षा 8, 9 और 10वीं के स्टूडेंट्स
सीबीएसई जल्द ही छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा देगा. इसकी शुरुआत कक्षा 8, 9 और 10 में वैकल्पिक विषय के रूप में की जाएगी. बोर्ड जल्द ही इसके लिए सिलेबस तैयार कराएगा.
नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही स्कूली छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा देगा. इसके लिए सीबीएसई ने कक्षा 8, 9 और 10वीं में वैकल्पिक विषय के तौर पर इसे पढ़ाने का फैसला किया है. बोर्ड की गवर्निंग मीटिंग में इस संबंध में फैसला लिया गया है. यह स्किल के एक वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से इंसानी दिमाग का काम मशीन के दिमाग के द्वारा किया जाता है. इसमें ड्राइवर लेस कार, डिसीजन मेकिंग विज्युअल परसेप्शन इत्यादि आते हैं. इसकी उपयोगिता की बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से शतरंज से लेकर कार तक बिना इंसान की मदद के खेला और चलाया जा सकता है.
बोर्ड ने इस संबंध में निर्णय लेते हुए कहा कि यह जरूरी है कि छात्र लेटेस्ट पढ़ाई के तौर-तरीकों से वाकिफ रहें. ऐसा करना बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास दोनों के लिए बेहतर है. जिन कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी उसके लिए सिलेबस जल्द ही तैयार किया जाएगा.
पढ़ाई के अगले सेशन से शुरू होने की उम्मीद है. बोर्ड इस विषय की पढ़ाई के लिए स्कूलों को क्षमता निर्माण और ट्रेंड शिक्षकों की नियुक्ति में मदद भी करेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक विषय के तौर पर बच्चों को पढ़ाने का विचार नीति आयोग के सेशन में आया जिसके बाद सीबीएसई ने इस बारे में गवर्निंग काउंसिल में निर्णय लिया.
निर्णय लेने से पहले सीबीएसई ने अनेक विभागों और स्कूलों से इस संबंध में बात की. वर्तमान में देश में 20,299 स्कूल सीबीएसई से संबंद्ध हैं और विदेश में 220 स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं.
यह भी पढ़ें-
घने कोहरे और धुंध के कारण सुबह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित
शादी से पहले साथ रहने वाले सहमति से संबंध बनाते हैं तो यह बलात्कार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
वीडियो देखें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
तमिल सिनेमा
Advertisement