नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी टेबुलेशन पॉलिसी का पालन प्रभावी ढंग से स्कूलों द्वारा हो रहा है या नही, यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा , इस मामले में स्कूलों को पहले से जानकारी नहीं दी जाएगी.
रीजनल डायरेक्टर और ऑफिसर्स से इस मामले में बोर्ड द्वारा अनुरोध किया गया है कि वह अपने इलाके या अधिकार क्षेत्र में बने स्कूलों का दौरा करें और स्कूलों में चल रहे बोर्ड से संबंधित कार्यों की स्थिति को जानें. रीजनल ऑफिसर्स के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी ये निर्देश सीबीएसई द्वारा जल्द दिए जाएंगे.
कोरोना महामारी के मद्देनजर CBSE ने इस साल आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था. स्कूल दसवीं और बारहवीं कक्षा के अपने परिणाम तैयार कर रहे हैं. ऐसे में स्कूलों द्वारा यह तैयारी कितनी निष्पक्ष है इसको सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जाएगा. अधिकारी बोर्ड से अपील की गई है की वह बोर्ड द्वारा जारी टेबुलेशन पॉलिसी को अच्छी तरह पढ़ लें और समझ लें जिसके बाद निरीक्षण करने जाएं.
कौन से स्कूलों का होगा निरीक्षण?
प्रत्येक श्रेणी के स्कूलों का निरीक्षण रीजनल ऑफिसर्स द्वारा किया जाएगा, जिसमें निजी, सरकारी, केंद्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय शामिल होंगे. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट को 12 जुलाई दोपहर 12 बजे तक बोर्ड को भेजना अनिवार्य है. दरअसल बोर्ड जल्द से जल्द 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है. इसी के तहत यह निरीक्षण कराया जा रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI