(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव से पहले CBSE कराएगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं करा लेना चाहती है. इसके लिए बोर्ड ने एग्जाम तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से होगी.
नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान रविवार को कर दिया है. 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा इस बार 15 फरवरी से तीन अप्रैल के बीच होगी वहीं, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच होगी.
सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त देते हुए परीक्षा से सात सप्ताह पहले ही एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा की तिथियां इस प्रकार से तय की गईं हैं कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से कोई टकराव न हो. पिछले साल बोर्ड को कक्षा 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा की तारीख बदलनी पड़ी थी क्योंकि इसी दिन जेईई मुख्य परीक्षा भी थी.
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘डेटशीट तैयार करते वक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यक्रम का भी ध्यान रखा गया है.’’ उन्होंने बताया कि परिणामों की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी. बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा जल्दी ले रहा है. इसके पीछे कारण ये है कि अगले साल अप्रेल-मई में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सीबीएसई जल्दी परीक्षा करा लेना चाहता है ताकि किसी प्रकार की आगे एग्जाम में दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर: सूत्रों ने कहा, अगले महीने सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई की मांग करेगी सरकार नितिन गडकरी बोले, एक ट्रांसजेंडर को बच्चा हो सकता है पर एक परियोजना पूरी नहीं हो सकती देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI