CBSE Board Exams 2021: क्लास 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रिलीज हुए फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई
Central Board Of Secondary Education, ने क्लास 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं, cbse.nic.in पर करें अप्लाई.
CBSE Board Exams 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं. वे स्टूडेंट्स जो इस साल सीबीएसई बोर्ड का क्लास 10वीं या 12वीं का फॉर्म, प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर भरना चाहते हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – cbse.nic.in.
फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके साथ ही किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए भी स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको स्टूडेंट्स की वे बहुत सी कैटेगरीज भी मिल जाएंगी, जिनके अंडर वे अप्लाई कर सकते हैं.
हाल ही में बोर्ड ने उन स्टूडेंट्स की सूची तैयार करना आरंभ किया है जो साल 2021 की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एग्जाम सेंटर से रिलेटेड इंफॉर्मेशन भी कलेक्ट करना शुरू कर दी है.
ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म –
- सीबीएसई बोर्ड का क्लास दसवीं या बारहवीं का 2021 परीक्षा का प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर प्राइवेट स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिंक उपलब्ध होगा. इस पर क्लिक करें और फॉर्म भर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर, पिछले एग्जाम के डिटेल आदि भरने होंगे. इन्हें भरकर प्रोसीड का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नया फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे ठीक से भर दें और एप्लीकेशन फीस जितनी कही जा रही हो, वह भी भर दें.
- इतना करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. भरने के बाद फॉर्म की एक हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें. यह भविष्य में काम आ सकती है. फॉर्म का प्रमाण और जो सूचनाएं आपने दी हैं, उनकी कॉपी आपके पास भी होना आवश्यक है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI