(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Exams 2024: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित की, इन डेट्स पर होंगे एग्जाम
CBSE Compartment Exams 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानिए किन डेट्स पर होंगे एग्जाम.
CBSE 10th-12th Compartment Exams 2024 Schedule Released: इस साल सीबीएसई बोर्ड के जिन स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आयी है, उनके लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की सीबीएसई बोर्ड की 10वीं या 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे हों, वे विषय-वार पूरा शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - cbse.gov.in.
अगले महीने होंगी परीक्षाएं
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं अगले महीने यानी जुलाई महीने में आयोजित की जाएंगी. दोनों ही क्लास के एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे. दसवीं की परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित होंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 जुलाई को एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे. विस्तार से शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
दसवीं का परीक्षा शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के शेड्यूल की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार है.
15 जुलाई - सोशल साइंस
16 जुलाई - हिंदी कोर्स ए, बी
18 जुलाई - साइंस
19 जुलाई - मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक
20 जुलाई - इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
22 जुलाई – लैंग्वेज.
क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सीबीएसई के 12वीं के सभी विषयों के कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन यानी की 15 जुलाई 2024 के दिन आयोजित की जाएगी. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा पहली शिफ्ट होगी सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक की और दूसरे शिफ्ट होगी 10:30 से लेकर 12:30 तक की. कुछ परीक्षाएं एक शिफ्ट में ली जाएंगी और कुछ परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में.
सीबीएसई बोर्ड दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इन दो विषयों की परीक्षाएं 10:30 से लेकर 12:30 तक के बीच में ही आयोजित की जाएंगी.
12वीं की दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा की बात करें तो ये कुछ विषय हैं जिनके एग्जाम सेकंड शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे बाकी सारी परीक्षाएं पहली शिफ्ट में आयोजित होंगी. दूसरी शिफ्ट में जिन विषयों की परीक्षा आयोजित होगी उनके नाम है - हिंदुस्तानी म्यूजिक, पेंटिंग, कमर्शियल आर्ट, कत्थक डांस, भरतनाट्यम डांस, ओडिसी डांस, योगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. इनकी परीक्षाएं उसी दिन सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 के बीच में आयोजित की जाएंगी.
वेबसाइट करें विजिट
परीक्षा तारीखों के बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए, डिटेल में शेड्यूल देखने के लिए और आगे के अपडेट पता करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, इसका पता ऊपर दिया गया है. यहां से आप सारे अपडेट चेक कर सकते हैं ताकि कोई भी जरूरी जानकारी आपसे ना छूटे.
यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट से लेकर नीट पीजी तक, नेशनल एग्जाम्स को लगी किसकी नजर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI