CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की मार्किंग स्कीम, यहां चेक करें जरूरी जानकारी
CBSE Board Marking Scheme: सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 की मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम में मार्क्स कुछ ऐसे दिए जाएंगे.
![CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की मार्किंग स्कीम, यहां चेक करें जरूरी जानकारी CBSE Releases Marking Scheme For class 10 and 12 see important information here CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की मार्किंग स्कीम, यहां चेक करें जरूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/c25f1a5ba66320add2be092e62da96d81683708822799634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Board Class 10 and 12 Marking Scheme: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए मार्किंग स्कीम रिलीज कर दी है. ये मार्किंग स्कीम थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम दोनों के लिए जारी हुई है. सीबीएसई की वेबसाइट पर इसे चेक किया जा सकता है. साथ ही सीबीएसई ने इस बाबत स्कूलों के लिए नोटिस भी रिलीज किया है. स्कीम के मुताबिक सीबीएसई के सभी विषय के पेपरों को मैक्सिमम 100 मार्क्स एलॉट किए गए हैं. इन्हीं में से थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटर्नल असेस्मेंट को अलग-अलग अंक दिए जाएंगे.
क्या लिखा है नोटिस में
सीबीएसई ने इस बाबत नोटिस जारी किया है. जिसमें दिया है, ऐसा देखा जा रहा है कि प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटर्नल असेस्मेंट के मार्क्स अपलोड करते समय स्कूलों द्वारा गलतियां हो रही हैं. स्कूलों को प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटर्नल असेस्मेंट परीक्षाओं के सफल संचालन में सहायता करने के लिए और थ्योरी एग्जाम्स के आयोजन के लिए दसवीं और बारहवीं के विषयों की लिस्ट रिलीज कर दी गई है. इसके साथ ही जरूरी जानकारियों के लिए साथ में सर्कुलर भी अरेंज किया गया है.
इतने विषयों के लिए हुई है जारी
सीबीएसई की ये मार्किंग स्कीम दसवीं और बारहवीं दोनों के लिए रिलीज हुई है. दसवीं के 83 विषय और 12वीं के 121 विषयों के लिए इस स्कीम को रिलीज किया गया है. अगर मोटे तौर पर बताना हो तो दसवीं के विषय जैसे म्यूजिक, पेंटिंग, कंप्यूटर आदि के प्रैक्टिकल एग्जाम 50 अंक के होंगे. वहीं इंग्लिश, हिंदी, मैथ, साइंस और सोशल साइंस के इंटर्नल असेस्टमेंट के मार्क्स 20 तय किए गए हैं.
12वीं की बात करें तो ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी में प्रैक्टिकल 30 अंक का है. वहीं पेंटिग, ग्राफिक्स, डांस, होम साइंस में 50 अंक का प्रैक्टिकल होगा. पूरी लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में SO पद पर निकली भर्ती, सेलेक्ट हुए तो सैलरी महीने के एक लाख रुपये तक मिलेगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)