अब स्पीड पकड़ेगी बोर्ड एग्जाम की तैयारी, CBSE ने जारी किए सैंपल पेपर
CBSE: सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. इन सैंपल पेपर को छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
CBSE Sample Paper: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स इन पेपर्स को डाउनलोड कर बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुट सकते हैं.
एग्जाम में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सीबीएसई ने कई कारगर कदम उठाए हैं. इनमें से एक है बोर्ड के सैंपल पेपर्स को एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स तक पहुंचाना. सैंपल पेपर को सोल्व कर जहां स्टूडेंट्स खुद को परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार कर लेते हैं, वहीं इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की प्रकृति, टाइम मैनेजमेंट आदि की जानकारी हो जाती है. किस चैप्टर से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, कौन सी यूनिट ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसका पता चल जाता है. सैंपल पेपर्स की मदद से परीक्षा की बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है.
कैसे करें डाउनलोड
सैम्पल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां सैंपल पेपर लिंक को क्लिक करने के बाद संबंधित कक्षा और विषय को चुनना होगा. इसके बाद संबंधित सैंपल पेपर्स की पीडीएफ खुलेगी, जिसे डाउननलोड कर आप अपनी प्रेक्टिस को गति दे सकते हैं.
15 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पहले ही जारी कर दी है. 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. ये परीक्षाएं करीब दो महीने चलेंगी और 10 अप्रैल को खत्म होंगी. परीक्षा की तिथि के जल्द ऐलान और सैंपल पेपर्स मिलने से स्टूडेंट्स की राह काफी आसान हो गई है.
क्या हैं मार्किंग स्कीम के फायदे
सैंपल पेपर से स्टूडेंट्स को प्रश्नों की कठिनाई स्तर का अंदाजा हो जाता है. इन पेपर्स से स्टूडेंट्स को अपनी कमी का पता चलता है और उसके पास इसमें सुधार के लिए पर्याप्त समय भी होता है. इससे स्टूडेंट्स को सीबीएसई की मार्किंग स्कीम का भी पता चलता है, जिसके आधार पर वह अपने उत्तर लेखन के तरीके में जरूरी सुधार कर सकता है.
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस संस्थान में निकली कई पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI