नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 26 मई यानी कल घोषित करने जा रहा है. सीबीएसई 12वीं का यह रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा. बता दें सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 13 अप्रैल 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में 11,86,306 छात्रों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 4 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थीं. 10वीं के परीक्षाओं के रिजल्ट 31 मई को घोषित किए जा सकते हैं, हालांकि इसका अभी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. इन परीक्षाओं का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा cbseresults.nic.inresults.nic.in, और results.gov.in पर भी कल देखे जा सकते हैं.


2018 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए इतने बच्चे


इस साल 10वीं और 12वीं के पारीक्षाओं के लिए करीब 28 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 12वीं के लिए 11,86,306 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. भारत में 4,138 केंद्रों पर इन छात्रों ने 12वीं परीक्षा दी.


10वीं में इतने बच्चे शामिल हुए थे


वहीं 16,38,420 छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. 4,453 केंद्रों पर 10वीं के इन छात्रों की परीक्षाएं ली गईं.


छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट


सीबीएसई 2018 के 12वीं और 10वीं के रिजल्ट को देखने के लिए छात्र ये स्टेप फॉलो कर के रिजल्ट देख सकते हैं.


स्टेप 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें.


स्टेप 2: सीबीएसई के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट में छात्र जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस सेक्शन पर जाएं


स्टेप 3: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 या सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें


स्टेप 4: अपने एडमिट कार्ड की डीटेल्स दर्ज करने के बाद अपना सीबीएसई 10वीं अथवा 12वीं का रिजल्ट हासिल करें


स्टेप 5: आगे के इस्तेमाल के लिए छात्र इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI