CBSE Result 2020: सीबीएसई के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है. सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है और इसको लेकर काफी हलचल मची हुई है. इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा -सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों को घोषित करने की तारीखों को लेकर कहा था कि अभी तारीख तय नहीं की गई है.
इस साल इतने छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल सीबीएसई के 18,89,878 स्टूडेंट्स ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और 12,06,893 छात्र-छात्राओं ने 12वीं कक्षा के एग्जाम दिए थे.
2019 में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे
2019 में सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी किया था और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2 मई को जारी कर दिया था.
2019 में ऐसा रहा था 12वीं का रिजल्ट
पिछले साल सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे और इनमें से 83.01 फीसदी ने एग्जाम पास किए थे. 12वीं के एग्जाम में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले अच्छा रहा था. कुल पासिंग पर्सेंटेज में से 88.31 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 78.99 फीसदी रहा था.
कौन रहा था टॉपर
2019 के 12वीं कक्षा के एग्जाम में मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप स्थान हासिल किया था. दूसरे स्थान पर अनुष्का चंद्रा रही थीं जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए थे. वहीं तीसरे स्थान पर सात विद्यार्थी रहे थे जिनमें सभी ने 500 में से 497 अंक हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Result Live Updates: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर कर पाएंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI