केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बार्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. रिजल्ट आने के बाद जिन छात्र-छात्राओं के नंबर अच्छे आएं, उनके और उनके घर वालों के चहरे खिले दिखें. इसी कड़ी में 99.4 प्रतिशत अंक के साथ गाजियाबाद की आस्था मिश्रा ने 12वीं में जिला टॉप किया है. इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ने वाली आस्था मिश्रा को पूरे जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. बेटी के टॉपर बनने पर पूरा मिश्रा परिवार खुश है और आस्था के बेहतर भविष्य की कामना कर रहा है.


वकील बनना चाहती हैं आस्था


12वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्रा आस्था मिश्रा भविष्य में एक काबिल वकील बनना चाहती हैं. इसके लिए वह 12वीं के बाद अब BA.LLB में एडमिशन लेंगी. आपको बता दें यह कोर्स 5 वर्ष का होता है और इसमें 12वीं के बाद ही एडमिशन मिल जाता है. मीडिया से बात करते हुए आस्था ने बताया कि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बिना कोचिंग के सिर्फ स्कूल के माध्यम से की है.


टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा CBSE


सीबीएसई बोर्ड पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा. आपको बता दें, इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 1660511 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 1450174 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जबकि साल 2022 में 1435366 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 1330662 विद्यार्थी पास हुए थे. इस वर्ष पास परसेंटेज में 2022 की तुलना में -5.38% की गिरावट देखी गई है. जबकि छात्राओं का प्रदर्शन परीक्षा में छात्रों से 6.01% बेहतर रहा है.


ये भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2023 OUT: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, 87.33 फीसदी पास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI