CBSE Results 2023: जल्द होगी रिजल्ट रिलीज की तारीख की घोषणा, पढ़ें 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर ताजा अपडेट
CBSE Result 2023 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं और बारहवीं के नतीजों को लेकर ताजा जानकारी क्या है. रिजल्ट कब तक आ सकता है? जानिए लेटेस्ट अपडेट.
CBSE Class 10th, 12th Result 2023 Soon: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को नतीजों की प्रतीक्षा है. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दी हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में ताजा अपडेट चेक कर सकते हैं. पहले नतीजे जारी होने की तारीख साफ होगी और उसके बाद ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. तारीखों का एलान जल्द किया जा सकता है.
कब तक है रिजल्ट आने की संभावना
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट रिलीज के विषय में बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी हो सकते हैं. परिणाम मई महीने के एंड में आएंगे या नहीं ये कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in. नतीजे देखने के लिए छात्रों को बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.gov.in पर.
- यहां Result नाम का लिंक होमपेज पर दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर दसवीं और बारहवीं के नतीजों का लिंक होगा.
- आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, वहां जाकर जरूरी डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: MP Board 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI