CBSE Syllabus Change: सीबीएसई ने किया साफ, नहीं हुआ क्यूरीकुलम में कोई बदलाव, पुरानी किताबों से होगी पढ़ाई
No Syllabus Change: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कहा है कि क्लास 3 और 6 को छोड़कर बाकी किसी क्लास के क्यूरीकुलम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
![CBSE Syllabus Change: सीबीएसई ने किया साफ, नहीं हुआ क्यूरीकुलम में कोई बदलाव, पुरानी किताबों से होगी पढ़ाई CBSE Says no change in curriculum of any class other than class 3 and 6 for academic year 2024-25 old books to continue CBSE Syllabus Change: सीबीएसई ने किया साफ, नहीं हुआ क्यूरीकुलम में कोई बदलाव, पुरानी किताबों से होगी पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/496603f3c60391bbc71a7db75aae73ec1720604883138140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Says No Syllabus Change: सेंट्रल बोर्ड यानी सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए केवल क्लास 3 और 6 का सिलेबस बदला गया है. इसके अलावा और किसी भी क्लास के क्यूरीकुलम में किसी प्रकार का चेंज नहीं किया गया है. बाकी सभी क्लासेस में पुरानी टेक्स्ट बुक से ही पढ़ाई होगी. न तो क्यूरिकुलम बदला गया है और न ही किसी और क्लास की टेक्स्ट बुक में कोई चेंज किया गया है.
जारी किया नोटिस
सीबीएसई ने इस बारे में नोटिस जारी करके सभी सेंट्रल बोर्ड से एफिलिएडेट स्कूलों से कहा है कि वे क्लास 3 और 6 को छोड़कर बाकी कक्षाओं के लिए पुरानी टेक्स्ट बुक से ही पढ़ाई जारी रखें. ये वही किताबे बोंग जो एकेडमिक ईयर 2023-24 में इस्तेमाल की गई थी.
नई किताबें प्रकाशित हो रही हैं
इस बारे में बोर्ड ने कहा कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने सीबीएसई को एक पत्र के माध्यम से सूचना दी है कि ग्रेड 3 और 6 की जो नई किताबें नये सिलेबस के हिसाब से हैं, वे अभी अंडर डेवलेपमेंट हैं और जल्द ही रिलीज की जाएंगी.
तब तक स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि क्लास 3 और 6 के नए सिलेबस को ही फॉलो करें. इसके साथ ही एनसीईआरटी ने एक ब्रिज कोर्स भी बनाने की सोची है जिसकी मदद से नये सिलेबस को समझने में स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी और नये तरीके से पढ़ाई करने में भी सहायता मिलेगी.
इसके अलावा नहीं होगा बदलाव
इसके अलावा किसी और क्लास कि किसी भी क्यूरीकुलम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. नये सेशन की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से पिछले क्यूरीकुलम पर आधारित किताबों से ही पढ़ाई होगी. टीचर्स से लेकर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स तक कंफ्यूज न हों और पुरानी टेक्स्ट बुक से ही पढ़ाई जारी रखें.
इस वेबसाइट पर जाएं
सीबीएसई ने ये भी साफ किया है कि साल 2024-25 का क्यूरीकुलम सीबीएसई की वेबसाइट पर दिया हुआ है. यहां से कैंडिडेट्स इसके बारे में ठीक से जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cbsecaademic.nic.in. यहां से आप अपने क्लास का क्यूरीकुलम पता कर सकते हैं और इस बारे में कोई भी जानकारी डिटेल में पा सकते हैं.
नये बदलावों की जानकारी दी जाएगी
क्लास तीन और 6 के सिलेबस में इस बार बदलाव किया गया है और नई किताबें बन रही हैं. अगर किसी और क्लास की किताब में किसी प्रकार का कोई चेंज होगा तो उसकी जानकारी कैंडिडेट्स को समय से दी जाएगी और वेबसाइट पर भी प्रकाशित होगी. इसे लेकर मन में किसी प्रकार की शंका न लाएं.
यह भी पढ़ें: विदेश में सबसे ज्यादा इस विषय की पढ़ाई करने जाते हैं भारतीय
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)