नई दिल्ली: सीबीएसई ने 29 मई को 12वीं क्लास के नतीजे घोषित किए थे. सीबीएसई के नतीजों में इस बार काफी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की पड़ताल में कुछ चौकाने वाली बाते सामने आई हैं.
सोनाली नाम की स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख कर परेशान हो गई. 12वीं क्लास में उसे मैथ्स में सिर्फ 68 नंबर मिले थे. जबकि सोनाली ने इकनॉमिक्स में 99, अकाउंटेन्सी में 95 और बिजनेस स्टडीज में 96 नंबर हासिल किए थे. सोनाली ने वैरिफिकेशन के लिए सीबीएसई का रुख किया. वैरिफिकेशन के बाद सोनाली के 68 नंबर 95 में बदल गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की पड़ताल में दो अन्य स्टूडेंट्स समीक्षा और मोहम्मद अफान के नंबरों को भी सीबीएसई ने वैरिफिकेशन के बाद बढ़ाया है. समीक्षा के मैथ्स में 42 नंबर थे जो वैरिफिकेशन के बाद 90 हो गए और अफान के मैथ्स में 50 नंबर थे जो वैरिफिकेशन के बाद 90 हो गए.
आपको बता दें इस बार सीबीएसई ने 12वीं क्लास के नतीजे 29 मई को घोषित किए थे. सीबीएसई ने इस बार अपने नतीजे देरी से घोषित किए थे. रिजल्ट मेरी देरी की वजह सीबीएसई का मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म करने का फैलसा भी था जिस पर बाद में कोर्ट ने रोक लगा दी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI