CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, ऐसे भरें फॉर्म
सीबीएसई बोर्ड सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का कल अंतिम दिन है. अगर अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो ऐसे कर सकते हैं आवेदन.
![CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, ऐसे भरें फॉर्म CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 Registrations To End Tomorrow Apply Online CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, ऐसे भरें फॉर्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/26010345/cbsenew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Single Girl Child Scholarship Registrations To End Tomorrow: सीबीएसई सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का कल अंतिम दिन है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने अब तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन न कराया हो, वे अब ऐसा कर सकते हैं क्योंकि कल के बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा. स्कॉलरशिप के लिए फ्रेश या रिन्यूड एप्लीकेशंस सबमिट किए जा सकते हैं. याद रहे कि ये आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – cbse.nic.in. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल वही कैंडिडेट उठा सकते हैं जिन्होंने सीबीएसई से ही क्लास दसवीं पास की है. जैसा कि नाम से ही साफ है इस स्कॉलरशिप के लिए केवल सिंग्ल गर्ल चाइल्ड ही अप्लाई कर सकती हैं. यानी वे लड़कियां जो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं और जिनका कोई भाई-बहन नहीं है.
अन्य योग्यताएं –
सीबीएसई से दसवीं पास होने और अपने मां-बाप की इकलौती संतान होने के अलावा इस स्कॉलरशिप के लिए शर्त यह है कि कैंडिडेट ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम क्लास दस में कम से कम 60 प्रतिशत अंक पाए हों. इसके अलावा अगली शर्त है कि वह क्लास ग्यारहवीं और बारहवीं भी सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूल से कर रही हो और उस स्कूल की एकेडमिक ईयर के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा न हो.
ऐसे करें आवेदन –
- स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर स्कॉल करके नीचे आएं जहां एक लिंक दिया होगा, जो स्कॉलरशिप स्कीम के लिए होगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा CBSE Scholarship Scheme For Single Girl Child 2020 Link.
- इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें और बताए गए निर्देश के अनुसार उसे भरकर सबमिट कर दें.
- चाहें तो भविष्य के लिए उसकी हार्डकॉपी निकालकर प्रिंट कराके रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)