CBSE Single Scholarship: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
CBSE Single Girl Scholarship: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप कक्षा 10 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 14 नवंबर, 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं.
CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप शुरू की है. जिन छात्राओं ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा पास की है और परिवार की अकेली संतान हैं, वे छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए cbse.gov.in पर आवेदन कर सकती हैं. सीबीएसई ने इस सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की शुरुआत साल 2021 में की थी. इस साल इस स्कीम को रिन्यू किया गया है.
इसके संबंध में सीबीएसई ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसके अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन मेरिट छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए योग्य छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मांग रहा है. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2022के लिए वो आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने सीबीएसई 10वीं कक्षा पास की है और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से 11वीं कक्षा में पढ़ रही हैं. छात्राओं को 14 नवंबर, 2022 तक लेटेस्ट छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जाती है.
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के डायरेक्ट लिंक
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
- रजिस्टर्ड करें
- लॉगिन करें और फॉर्म भरें
- एक बार भरने के बाद फॉर्म जमा करें
- डाउनलोड करें और एक फोटो स्टेट करा लें.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दिशानिर्देशों के अनुसार, ऐसी सभी सिंगल छात्राएं, जिनको सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक मिले हैं, वे सीबीएसई और संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 और 12 की अपनी स्कूली पढ़ाई कर रही हैं, आवेदन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI