CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक करें आवेदन
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई. छात्राएं आधिकारिक साइट पर आवेदन कर सकती हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्राएं 10 जनवरी 2025 तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं. इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी. इसके साथ ही, स्कूल से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है.
सीबीएसई की इस योजना के तहत, उन छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो अपनी कक्षा 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करती हैं और जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य सिंगल गर्ल चाइल्ड के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान करना है.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
मिलेगी इतनी मदद
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को हर महीने 500 रुपये की सहायता दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्राओं को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर छात्रवृत्ति लिंक के अंतर्गत आवेदन फॉर्म उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-
DU में जॉब पाने का शानदार मौका, इस डेट तक कर लें अप्लाई, भरे जाएंगे इतने पद
क्या है जरूरी?
आवेदन करने वाली छात्राओं को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि उम्मीदवार अविवाहित हो और वह अपनी माता-पिता की एकमात्र संतान हो. साथ ही छात्रा को सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए. इसके अलावा, छात्रा को कक्षा 11वीं और 12वीं में सीबीएसई स्कूल से ही पढ़ाई करने के लिए नामांकित होना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया के दौरान छात्राओं को कुछ जरूरी जानकारी भी भरनी होगी, जैसे नाम, बैंक विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, और बैंक का पता) आदि.
पढ़ाई में मदद
यह स्कॉलरशिप योजना सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें अपनी पढ़ाई में मदद देती है और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाती है. अंतिम डेट बढ़ाने से अधिक छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगी.
यह भी पढ़ें-
IAS Success Story: 35 बार हुए फेल, नहीं छोड़ी आस करके दिखाया यूपीएससी पास, जानें कौन है ये IAS अफसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI