नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षिक सत्र 2020-21 से 'डिजाइन-थिंकिंग, 'फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर' और 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' नाम से 3 स्किल कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. ये कोर्स / विषय अगले शैक्षिक सत्र 2020-2021 से कक्षा 11वीं को पढ़ाए जाएंगे. इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अधिक रचनात्मक, इनोवेटिव और फिजिकली फिट बनाना है. इससे छात्रों में ऐसी क्षमता का विकास होगा जिससे वे भविष्य में अपने कार्यस्थल पर वैश्विक विकास और आवश्यकताओं के साथ तालमेल रख सकने में सफल होंगें.


सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे कक्षा 6 से 8 के स्टूडेंट्स के लिए एक या एक से अधिक स्किल कोर्सेस पर विचार करें तथा नए सत्र से प्रस्तुत करें.  इसके आगे सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि कक्षा 6, 7 और 8 में स्टूडेंट्स इनमें से कोई एक कोर्स / विषय रख सकते हैं.  यह इसलिए किया गया है ताकि जब वे उपर की कक्षाओं में जाएं तो उन्हें इस कोर्स को लेने में दिक्कत नहीं हो.


आपको बतादें कि इन नये विषयों के अलावा सीबीएसई इसके पहले सेकेंड्री लेवल पर ऐसे 17 स्किल कोर्सेस और सीनियर सेकेंड्री लेवल पर 37 स्किल कोर्सेस पढ़ा रही है. सीबीएसई के मुताबिक़ युवा पीढ़ी के कौशल और दक्षता को आगे बढ़ाना है. सीबीएसई के अनुसार करीब 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स करीब 8543 सीबीएसई स्कूलों में सेकेंड्री और सीनयर सेकेंड्री लेवल पर कौशल विषयों का अध्ययन कर रहें हैं.


कक्षा 6 से शुरू होने वाले सीबीएसई स्किल कोर्सेस / वोकेशनल कोर्सेस


सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सीबीएसई स्कूल अब छात्रों के लिए तीन अलग-अलग स्तरों में कौशल पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं:




  • कक्षा 6 से 8 (मिडिल लेवल) के लिए - 9 पाठ्यक्रम

  • कक्षा 9 और 10 (माध्यमिक स्तर) के लिए - 18 पाठ्यक्रम

  • कक्षा 11 और 12 (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) के लिए - 37 पाठ्यक्रम


कौशल पाठ्यक्रम के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए एक छोटी अवधि का मॉड्यूल शिक्षक होगा. यह शिक्षक इन पाठ्यक्रमों पर मात्र 12 घंटे का शिक्षण ही प्रदान करेगा.


नोटिस के लिए क्लिक करें 


कोर्स की लिस्ट के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI