CBSE Syllabus: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने बदला सिलेबस, छात्र अब नहीं पढ़ेंगे फैज की कविता
CBSE: सीबीएसई ने 2022-23 सत्र के लिए सिलेबस में कई बदलाव किए हैं. बोर्ड ने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के पाठ्यक्रम में ये बदलाव किए हैं.
CBSE Syllabus 2022-23: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2022-23 सत्र के लिए कई विषयों के सिलेबस में बदलाव किया है. ये बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नौवीं से 12वीं क्लास के विषयों में किया गया है. बोर्ड ने 9वीं क्लास में काव्य खंड से चंद्रकांत देवताले का पाठ यमराज की दिशा और गद्य खंड से हजारी प्रसाद द्विवेदी का पाठ एक कुत्ता और एक मैना और विद्यासागर नौटियाल का माटी पाठ हटा दिया है.
11वीं क्लास की बात करें तो हिस्ट्री से इस्लाम का उदय और 12वीं में मुगल साम्राज्य हटाया है. वहीं, 10वीं क्लास के राजनीति विज्ञान की किताब से अध्याय चार में जाति, धर्म और लैंगिग मामले में उदाहरण के तौर पर दी गई फैज अहमद फैज की शायरी हटाई गई है. 11वीं क्लास की विश्व इतिहास नाम की किताब से सेंट्रल इस्लामिक लैंड अध्याय को हटा दिया गया है. 12वीं क्लास के इतिहास से नौंवे अध्याय से मुगल साम्राज्य को हटा दिया गया गई. बोर्ड ने 12वीं की किताब से पाषाण काल में पृथ्वी पर मनुष्य का उद्भव और विकास, औद्योगिक क्रांति को भी हटाया गया है.
12वीं क्लास में हिंदी विषय से नमक पाठ को हटा दिया गया है. इसमें भारत-पाक विभाजन के बाद सरहद के दोनों तरफ के विस्थापितों के पुनर्वास के कारण लोगों के दिलों को टटोलती मार्मिक कहानी थी. इसके अलावा एन फ्रैंक की डायरी के पन्ने को भी अब हटा दिया गया है. 10वीं से सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का मानवीय करुणा की दिव्य चमक, जॉर्ज पंचम की नाक, ऋतुराज का कन्यादान पाठ को भी सिलेबस से हटाया गया है.
NEET UG 2022: छात्र नीट यूजी परीक्षा स्थगित करने की क्यों कर रहे हैं मांग, जानिए वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI