CBSE Term 1 Boards: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-1 की परीक्षाओं के लिए माइनर सब्जेक्ट की डेटशीट पहले ही जारी कर दी थी. अब परीक्षा में कुछ ही सप्ताह बाकी रह गए हैं. उम्मीदवार केंद्रीय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं ताकि परीक्षा में आने वाला कोई भी महत्वपूर्ण टॉपिक आपसे मिस न हो जाए. 


इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दो बार परीक्षा आयोजित करेगा. फर्स्‍ट टर्म और सेकेंड टर्म, माइनर और मेजर दोनों विषयों की परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए माइनर सब्जेक्ट्स की डेटशीट जारी कर दी हैं. 10वीं क्लास के लिए मेजर सब्जेक्ट की परीक्षाएं 30 नवंबर से, माइनर सब्जेक्ट की बोर्ड परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी. जिन स्कूलों में माइनर परीक्षाएं आयोजित होंगी, उनके लिये प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा भेजे जाएंगे.प्रमुख विषय, जैसे कि हिन्‍दी, इंग्‍ल‍िश, मैथ्‍स, साइंस आदि जैसे विषयों को मेजर सब्‍जेक्‍ट कहा जाता है. जबकि प्रोफेशनल या साइड सब्‍जेक्‍ट्स जैसे कि फिजिकल एक्‍ट‍िविटी, अन्‍य भाषाएं, संस्‍कृत आदि माइनर विषयों में शामिल होते हैं.


आइए आपको बतातें है कि कैसे परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. 


स्टेप-1. आप अपडेटेड सलेब्स को जरूर चेक करें.
स्टेप-2. सब्जेक्ट वाइज परीक्षा क्रैक करने के लिए सीबीएसई के साइट पर जाकर 10 वीं की एमसीक्यू जरूर चेक करें. 
स्टेप-3 सभी विषयों के चैप्टर को तीन कैटेगरी में डिवाइड करें.जैसे आसान, मुश्किल और बहुत मुश्किल 
स्टेप-4 आप अच्छी प्रैक्टिस करेंगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी 


CBSE 10th Term 1 Exam 2021: 10वीं टर्म- 1 की परीक्षा का टाइम टेबल
30 नवंबर – सोशल साइंस
2 दिसंबर – साइंस
3 दिसंबर – होम साइंस
4 दिसंबर – गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक)
8 दिसंबर – कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर – हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी
11 दिसंबर- इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)



CBSE 10TH MINOR SUBJECT DATE SHEET: यहां चेक करें
17 नवंबर : पेंटिंग
18 नवंबर : राई, गुरुंग, तमांग, शेरोआ, थाई
20 नवंबर : उर्दू, पंजाब, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उर्दू बी
22 नवंबर : संस्‍कृत
23 नवंबर : रिटेलिंग सेक्‍योरिटी, ऑटोमेटिव, इंट्रोडक्‍शन टू फाइनेंशियल मार्केट, टूरिज्‍म, ब्‍यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्‍चर, फूड प्रोडक्‍शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेटर,
बैंकिंग इंश्‍योरेंस, हेल्‍थ केयर, मल्‍टीमीडिया, AI, फिजिकल एक्‍ट‍िविटी ट्रेनर
25 नवंबर : इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी
27 नवंबर : NCC, बोड़ो, तेलगू, जपानी, मिजो, कश्‍मीरी, तंगखुल, भुटिया, बहासा मेलायु
29 नवंबर : सिंधी, मलयालम, ओडि़या, असमी, कन्‍नड़
1 दिसंबर : हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक, एलिमेंट्स ऑफ बुककीपिंग
6 दिसंबर : एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस
7 दिसंबर : अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, कर्नाटक संगीत


 ये भी पढ़ें


JEE Advanced AAT 2021 Result: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, यहां पर करें चेक


 


KU UG Exam 2021: कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी UG परीक्षाएं स्थगित की, ये है बड़ी वजह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI