केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट छात्रों के लिए भी टर्म 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले प्राइवेट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही 13 अप्रैल को अन्य छात्रों के लिए टर्म 2 परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पिछले सप्ताह बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10 वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं.
टर्म 2 की परीक्षा के लिए सीबीएसई ने प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं, जिसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, वर्ष या नाम का इस्तेमाल कर आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले रेगुलर उम्मीदवारों के लिए 10वीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, लेकिन यह एडमिट कार्ड केवल स्कूलों द्वारा ही डाउनलोड किए जा सकते हैं.
रेगुलर उम्मीदवारों को स्कूलों द्वारा छात्रों को स्कूल में एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और छात्रों की अन्य जानकारी ई-पोर्टल में सबमिट करने के बाद छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा और स्कूलों द्वारा ही छात्रों को यह एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.
जानें परीक्षा की तारीख
बता दें कि टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षाएं सीबीएसई 10वीं बोर्ड के लिए 24 मई और कक्षा बारहवीं के लिए 15 जून को समाप्त होंगी. इससे पहले टर्म 1 की परीक्षाओं में छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, वहीं टर्म 2 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दोनों तरीके के प्रश्न होंगे. टर्म 2 का पेपर 2 घंटे का होगा.
पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल्स, 22 अप्रैल तक करें आवेदन
CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर, अगले सत्र से 10वीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार होगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI