केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. ऐसे में परीक्षा नजदीक आ गए हैं और छात्र बेसब्री से एडमिड कार्ड के लिए इंतजार कर रहे हैं. अमूमन हर वर्ष बोर्ड की तरफ से एग्जाम से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता रहा है. ऐसे में बोर्ड के तरफ से कभी भी एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड छात्र अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि, प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड होगा. 


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड



  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

  • एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.



26 अप्रैल से होंगे एग्जाम
टर्म-2 की थ्योरी एग्जाम 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. इसबार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी होगी.परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे. वहीं सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी, वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी. 


​​यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन


Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI