CBSE कल से देगी स्टूडेंट्स को साइकोलॉजिकल काउंसलिंग, इस टॉल-फ्री नंबर पर करें कॉन्टैक्ट
CBSE Psychological Counselling: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास दसवीं और बारहवीं के छात्रों को कल यानी 09 जनवरी से साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की सुविधा देगी.
CBSE To Give Psychological Counselling To 10th, 12th Students: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड द्वारा उन्हें कल यानी 09 जनवरी 2023 से साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी. पहले इसकी शुरुआत फरवरी महीने के पहले हफ्ते से होनी थी लेकिन अब काउंसलिंग को प्रीपोन कर दिया गया है. इस संबंध में बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है. वे छात्र जो सीबीएसई द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं, वे टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में सीबीएसई ने कहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोविड महामारी के बाद सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित हो रही हैं. छात्र लिखित परीक्षा करीब दो साल के गैप के बाद देंगे. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बोर्ड ने पहले ही सैम्पल पेपर जारी कर दिए हैं, एग्जाम का पैर्टन बता दिया है औ मार्क्स का वितरण भी वेबसाइट पर साफ कर दिया गया है.
नोटिस में आगे लिखा है कि इन सबके अलावा स्टूडेंट्स को साइकोलॉजिकल काउंसलिंग देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए बोर्ड द्वारा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी. ये सुविधा पहले फरवरी में शुरू होनी थी पर अब जनवरी महीने में शुरू होगी.
इस नंबर पर करें कॉल
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए पैरेंट्स और छात्र ये नंबर डायल कर सकते हैं – 1800-11-8004. ये फ्री आईवीआरएस फैसिलिटी है जो 24x7 उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही सीबीएसई फ्री टेली-काउंसलिंग की सुविधा भी देगी. इसके लिए सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ऊपर बताये नंबर पर ही संपर्क किया जा सकता है.
स्ट्रेस फ्री होकर दें एग्जाम
इसके माध्यम से स्ट्रेस-फ्री होकर परीक्षा की तैयारी करने संबंधी सूचनाएं दी जाएंगी. स्ट्रेस मैनजमेंट सिखाया जाएगा और फ्रीक्र्वेंटली पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही कोवड से बचाव, सीबीएसई के ऑफिस के इंपॉर्टेंट कॉन्टैक्ट डिटेल आदि की जानकारी हिंदी और इंग्लिश में पाई जा सकती है. इसे देश के किसी भी हिस्से से एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा इन विषयों पर सीबीएसई के पोडकास्ट भी सुने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: DU में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI