केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) छात्रों में रीडिंग लिटरेसी को प्रमोट करने के लिए 'CBSE रीडिंग मिशन' 2021-23 आज दोपहर 3 बजे लॉन्च कर रहा है. सीबीएसई रीडिंग मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के दृष्टिकोण के तहत लॉन्च किया जाएगा. स्टेकहोल्डर्स You Tube e पर लाइव वेबकास्ट देख सकेंगे और इसकी डिटेल्स cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.सीबीएसई के बयान के अनुसार, "सीबीएसई रीडिंग मिशन 2021-23, छात्रों को पढ़ने और बुक्स के साथ एक्टिवली संलग्न करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दो साल की पहल है. सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा आज दोपहर 3 बजे मिशन का शुभारंभ करेंगे.कार्यक्रम में स्कूलों में पढ़ने की संस्कृति पर शिक्षकों का वेबिनार भी शामिल होगा.
सीबीएसई ने आधिकारि वेबसाइट पर पोस्ट कर लिखा है कि, “सीबीएसई @pbstoryweaver तथा @csf_india की साझेदारी के साथ रीडिंग लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए दो साल की पहल के तहत #CBSEReadingMission के शुभारंभ की घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा है.”
25 हजार से ज्यादा एफिलिएटेड स्कूलों को रीडिंग मैटिरिल मिलेगा
हाल ही में एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि सीबीएसई रीडिंग मिशन 2021-23 छात्रों को किताबें पढ़ने और समझ के साथ पढ़ने की उनकी महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. बता दें कि सीबीएसई 25 हजार से ज्यादा एफिलिएटेड स्कूलों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में क्वालिटी-रीडिंग मैटिरियल प्रदान करेगा. रीडिंग मैटिरियल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए सुटेबल होगा.
NEP 2020 को लागू करने तहत की गई है पहल
यह पहल नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू करने के दृष्टिकोण के तहत की गई है. सीबीएसई समृद्ध गतिविधियों का भी संचालन करेगा जो छात्रों को उनके लैंग्वेज स्किल का निर्माण करने में मदद करेगा.सीबीएसई ने इस मिशन को शुरू करने के लिए प्रथम बुक्स स्टोरी वीवर और सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है.
ये एजुकेशनिस्ट करेंगे प्रोग्राम में शिरकत
प्रख्यात एजुकेशनिस्ट जोसेफ एमानुएल, डायरेक्टर एकेडमिक्स,रुक्मिणी बनर्जी प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ, आर श्रीराम, अध्यक्ष प्रथम बुक्स, अनुस्टुप नायक, सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन, प्रोफेसर शैलजा मेनन, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, विशाल तलरेजा, सह- संस्थापक, ड्रीम ए ड्रीम कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
बोर्ड ने कहा कि " NEP 2020 की सिफारिशों के अनुरूप, इस मिशन के तहत, स्कूलों और शिक्षकों के पास कक्षा 1से 8 के लिए क्वालिटी अंग्रेजी और हिंदी बच्चों की कहानी की किताबों और सपलिमेंटरी रिसोर्स तक पहुंच होगी. इसके अलावा, सीबीएसई सीबीएसई रीडिंग चैलेंज (अंग्रेजी और हिंदी) का विस्तार भी करेगी.
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI