CBSE Exams 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बार की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डिजिटल एडमिट कार्ड्स रिलीज करने की योजना बनाई है. ऐसा कोविड – 19 महामारी के कारण एहितायतन किया जा रहा है. सीबीएसई संबंधित स्कूलों को ये एडमिट कार्ड्स भेजेगा. इसके बाद अगले चरण में स्कूल अथॉरिटीज स्टूडेंट्स को इन एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड करने का एक्सेस देंगी. इसके लिए उन्हें स्कूल की वेबसाइट पर जाना होगा और बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपने स्कूल से ये डिजिटल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.
इसके लिए स्कूलों को हर स्टूडेंट की यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करनी होगी. इन एडमिट कार्ड्स पर स्कूल प्रिंसिपल के सिग्नेचर होंगे और स्टूडेंट तथा उसके गार्जियन के लिए अनिवार्य होगा कि वे एडमिट कार्ड को साइन करें. बिना उनके साइन के एडमिट कार्ड वैलिड नहीं माना जाएगा. सभी को डिजिटल साइन ही करने होंगे पर साइन करना जरूरी है.
क्या डिटेल्स होंगे एडमिट कार्ड में –
सीबीएसई 2021 के लिए जारी एडमिट कार्ड्स में विभिन्न डिटेल्स होंगे. जिनमें से मुख्य हैं कोविड – 19 से बचाव के निर्देश. एडमिट कार्ड के पीछे दिया होगा कि जानलेवा कोविड से कोई भी अपने-आप को कैसे बचा सकता है. इसके बाद अगले स्टेप में इसमें हैंड सैनिटिजर और मास्क का जिक्र होगा. कुल मिलाकर कोविड से संबंधित हर छोटी-बड़ी जरूरी जानकारी इसमें दी होगी.
इसके अलावा एडमिट कार्ड में सामान्य डिटेल्स जैसे परीक्षा के विषय में विभिन्न जानकारियां, परीक्षा सेंटर की सूचना, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जिट टाइम, रिसीविंग टाइम आदि हमेशा की तरह दिया होगा.
परीक्षा तारीखें नहीं हैं अभी भी साफ –
सीबीएसई बोर्ड 2021 की परीक्षा तारीखों को लेकर बोर्ड ने अभी भी कुछ साफ नहीं किया है. हालांकि पिछले दिनों यह क्लियर कर दिया गया है कि परीक्षा लिखित रूप में ही होगी और ऑनलाइन परीक्षा कराने का बोर्ड का कोई इरादा नहीं है. दस दिसंबर को यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा संबोधित किए जाने वाले वेबिनार से कैंडिडेट्स को बहुत उम्मीदें हैं. स्टूडेंट्स को आशा है कि इस दिन एजुकेशन मिनिस्टर सीबीएसई साथ ही और भी दूसरी बड़ी परीक्षाओं के बारे में स्थिति साफ करेंगे.
Odisha 2019 Civil Services Exam Postponed: जनरल स्टडीज पेपर वन और पेपर टू स्थगित, अब 02 जनवरी को होगी परीक्षा
CA Foundation December Exam Postponed: ICAI ने कल आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम को किया स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI