सीबीएसई ने गुरुवार (5 अगस्त, 2021) को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वह 25 अगस्त से 15 सितंबर तक कक्षा 10 और 12 के छात्रों के अंकों में सुधार के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है और परिणाम 30 सितंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड ने कहा कि वह 16 अगस्त से इम्प्रूवमेंट परीक्षा शुरू करेगा और 20 सितंबर के आसपास परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद  जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना ने सीबीएसई और आईसीएसई द्वारा अपने-अपने हलफनामों में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है.


सीबीएसई के हलफनामें पर पहले पीठ ने आपत्ति जताई थी


वहीं  बता दें कि इससे पहले सीबीएसई द्वारा दायर किए गए एफेडेविट में किसी भी स्पष्ट तारीखों को नहीं दिया गया था जिस पर जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस सजीव खन्ना की पीठ ने कड़ी आपत्ति उठाई थी. जस्टिस एएम खानविलकर ने सीबीएसई को कहा था कि, “ आखिर ये किस तरह का एफेडेविट है.’  सीबीएसई के हलफनामे से नाराज पीठ ने बोर्ड को दोपहर दो बजे तक दोबारा तारीखों के साथ एग्जाम शेड्यूल पेश करने के लिए कहा था. इसके बाद सीबीएसई ने तारीखो के साथ परीक्षा कार्यक्रम कोर्ट में पेश किया जिसे पीठ ने मंजूरी दे दी.


सीबीएसई 10 अगस्त से ओपन करेगा रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल


सीबीएसई ने ये भी कहा है कि 10 अगस्त से उसका पोर्टल इम्प्रूवमेंट, पत्राचार और 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए खुल जाएगा. इसके साथ ही एक सर्कुलर भी जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा की डेट शीट घोषित की जाएगी. परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी और लास्ट पेपर 15 सितंबर को होगा. 30 सितंबर तक इन परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.  


ICSI 16 अगस्त को इमप्रूवमेंट परीक्षा करेगा आयोजित


वहीं आईसीएसई उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण 4 अगस्त से शुरू है. 6 अगस्त तक डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. 16 अगस्त को इम्प्रूवमेंट परीक्षा होगी और सुधार परीक्षाओं के परिणाम 20 सितंबर के आसपास घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां


CG SOS 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 12 बजे घोषित करेगा 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI