CBSE Board Exam: सीबीएसई ने नहीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, फेक नोटिस हो रहा वायरल
CBSE Alert: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. लेकिन बोर्ड ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
CBSE Fake Notice Alert: एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो चुका है. जिसे लेकर तमाम जगह पुलिस का कड़ा पहरा है. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस ने राजधानी दिल्ली से लगे बॉर्डरों को सील कर दिया है. लेकिन इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं क्लास की परीक्षाओं के स्थगित होने की सूचना काफी तेजी से फैल रही है. जिसे लेकर बोर्ड ने साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होंगी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कहा गया है कि कोई भी परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जो कि फेक है और वह भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. बोर्ड ने छात्र-छात्राओं और उनके पेरेंट्स से अपील की है कि वह इस तरह के नोटिस पर भरोसा ना करें.
#CBSE FACT CHECK!
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 16, 2024
Beware! The following letter under circulation is FAKE and misleading. The board has not taken any such decision. pic.twitter.com/30CKR3VffO
वायरल नोटिस फेक
दरअसल, फेक नोटिस में ये दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ये निर्णय किसान आंदोलन को लेकर लिया गया है. लेकिन इस नोटिस सीबीएसई बोर्ड ने फर्जी बताया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. इस नोटिस में एग्जाम सेंटर में बदलाव के अनुरोध का भी जिक्र किया गया है. लेकिन बोर्ड ने वायरल होते नोटिस को पूरी तरह से फेक बताया और कहा कि ये नोटिस पूरी तरह से फर्जी है. बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में निकली बंपर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI