केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोविड -19 महामारी के कारण माता-पिता को खोने वाले छात्रों की एग्जाम फीस के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क को भी माफ करने का फैसला किया है. यह प्रावधान एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए एक विशेष उपाय के रूप में शुरू किया गया है. सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा है कि , "सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एक विशेष उपाय के रूप में फैसला किया है कि बोर्ड द्वारा उन छात्रों से न तो परीक्षा शुल्क लिया जाएगा और न ही पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा, जिन्होंने माता-पिता या सर्वाइविंग या कानूनी अभिभावक / दत्तक माता-पिता को कोविड -19 महामारी के कारण खो दिया है.”


स्कूलों को ऐसे उम्मीदवारों की डिटेल्स जमा करना होगी
सीबीएसई ने स्कूलों को उम्मीदवारों की लिस्ट (LOC) जमा करते समय ऐसे छात्रों की डिटेल्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. चूंकि केंद्रीय बोर्ड ने टर्म को दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया है, इसलिए पहली बार की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएंगी. ऐसे में बोर्ड ने सभी स्कूलों और प्राचार्यों को 30 सितंबर तक एलओसी जमा करने का निर्देश दिया है.


5 विषयों के लिए लिया जाएगा इतना आवेदन शुल्क
गौरतलब है कि भारत में स्कूलों को 5 विषयों के लिए प्रति उम्मीदवार 1500 रुपये और भारत के बाहर के स्कूलों को 5 विषयों के लिए प्रति उम्मीदवार 10000 रुपये का भुगतान करना होगा. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 विषयों के लिए भारत में स्कूलों द्वारा 1200 रुपये का भुगतान करना होगा, भारत में स्कूलों के लिए प्रति उम्मीदवार अतिरिक्त/वैकल्पिक विषयों के लिए 300 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. वहीं भारत के बाहर के स्कूलों के लिए, प्रति उम्मीदवार अतिरिक्त / वैकल्पिक विषयों के लिए 2000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


BBAU Exam 2021: UG-PG कोर्सेज 2021 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


Odisha Police Recruitment 2021: 244 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए करें आवेदन, यहां समझें पूरा प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI