CCSU Admission 2020:  चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) और उससे सम्बद्ध कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स अब अपना ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2020 तक कर सकते हैं. यानी कि ऐसे स्टूडेंट्स-छात्राएं जो एमफिल, एमएड, एलएलएम, एमपीएड और बीपीएड में प्रवेश लेना चाहते हैं वे आपना आवेदन 30 जुलाई तक कर सकते हैं. यहां एक बात और साफ कर दें कि इस बार यूनिवर्सिटी कैंपस और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में एमएड में प्रवेश के लिए केवल एक ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.


वैदिक कोर्स में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के लिए भी आवेदन 30 जुलाई 2020 तक:


ऐसे स्टूडेंट्स जो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के मैथ्स डिपार्टमेंट से वैदिक गणित में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं वे छात्र-छात्राएं भी अपना ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2020 तक भर सकते हैं. स्टूडेंट्स इन कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन सीसीएसयू के ऑफिशियल वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर भर सकते हैं.


स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रखें:


ऐसे स्टूडेंट्स-छात्राएं जो प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें अभी ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क का प्रिंट आउट यूनिवर्सिटी को भेजने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों को आवेदन और आवेदन शुल्क का प्रिंट आउट काउंसलिंग के समय दिखाना होगा इसलिए स्टूडेंट्स अभी इसे संभाल कर रखें.


इस बार प्रवेश के लिए होगी कांटे की टक्कर:


इस बार सीसीयू के एमएड और एलएलएम कोर्सों में प्रवेश के लिए कांटे की टक्कर होने का अनुमान है. क्योंकि छात्रों ने सबसे अधिक आवेदन एमएड और एलएलएम कोर्सों में प्रवेश के लिए ही किया है. जबकि वहीँ एमफिल सहित कई अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए छात्रों ने सीट के मुकाबले कम आवेदन किया है.


अभी फैसला होना बाकी है:


शासन की तरफ से बिना परीक्षा के ही छात्रों को पास करने के सुझावों पर भी अभी यूनिवर्सिटी ने कोई फैसला नहीं किया है. संभावना यह जताई जा रही है कि यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित परीक्षा समिति की 24 जुलाई 2020 को होने वाली बैठक में इस पर कोई फैसला हो जाय. यूनिवर्सिटी की तरफ से इस सम्बन्ध में एक विशेष समिति का भी गठन किया जाएगा. 28 जुलाई को प्रस्तावित कार्य परिषद की बैठक में समिति के दिए गए सुझावों के आधार पर अंतिम फैसला किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI