(Source: Matrize)
CDAC C-CAT एडमिट कार्ड होंगे इस तारीख को रिलीज, cdac.in से करें डाउनलोड
Centre For Development Of Advanced Computing सीडीएसी सी-सीएटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कल यानी 25 अगस्त 2020 को रिलीज होगा.
CDAC C - CAT 2020 Admit Card To Release Tomorrow: सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (CDAC) कल यानी 25 अगस्त को सीडीएसी सी-सीएटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बाबत नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया हुआ है, स्टूडेंट्स चाहें तो cdac.in पर जाकर नोटिस भी देख सकते हैं और रिलीज होने के बाद कल एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. सीडीएसी सी-सीएटी परीक्षा 2020 आयोजित होगी 29 और 30 अगस्त 2020 को. इस साल कोरोना के कारण यह परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को यह विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो रिमोट प्रोक्टेरेड मैथ्ड के फॉर्म में अपने घरों से ही परीक्षा दे सकते हैं. घर से ऑनलाइन यह परीक्षा दी जा सकती है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
सीडीएसी सी-सीएटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले सीडीएसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी cdac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर पहुंचे और उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो CDAC C CAT Admit Cards 2020. याद रहे ऐसा एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद ही होगा.
- अब अपने एप्लीकेशन नंबर के साथ लॉगइन करें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एग्जाम सेंटर में अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना न भूलें.
एडमिट कार्ड में होंगी ये जानकारियां –
एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, एग्जाम डिटेल्स, फोटोग्राफ और सिग्नेचर जो कैंडिडेट ने अपलोड किए होंगे, एग्जाम सेंटर का एड्रेस, परीक्षा का दिन तथा समय और बाकी निर्देश दिए होंगे. अगस्त 2020 सी-कैट को पास करने वाले उम्मीदवारों को सितंबर 2020 बैच के सी-डैक के ऑनलाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.
RPSC ने RAS Mains 2020 एग्जाम के लिए रिलीज किया Detailed Scrutiny Application Form AIMA MAT 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, वेबसाइट से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI