CEED 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें पेपर पैटर्न, पात्रता और एग्जॉम सेंटर्स की डिटेल्स
CEED Registration 2023: सीईईडी 2023 के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CEED 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन 2023 (CEED 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. CEED 2023 शेड्यूल के अनुसार सीईईडी परीक्षा (CEED Exam 2023) 22 जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
सीईईडी 2023 के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर CEED 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. लेट फीस के साथ 22 से 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. CEED Exam 2023 के लिए प्रवेश पत्र 13 जनवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे. CEED Exam 2023, 22 जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जानी है.
वहीं CEED 2023 पार्ट-ए के लिए आंसर की 24 जनवरी, 2023 को जारी की जाएगी. आंसर की पर 26 जनवरी, 2023 को शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं. उसके बाद, पार्ट-ए की अंतिम उत्तर कुंजी 30 जनवरी, 2023 को जारी की जाएगी और रिजल्ट (CEED 2023 Result) 7 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे.
सीईईडी 2023: पेपर पैटर्न
इस परीक्षा में दो भाग होंगे - भाग ए और भाग बी. दोनों भाग 100-100 अंकों के होंगे. उम्मीदवारों को दोनों भागों से प्रश्नों को हल करना होगा. पार्ट ए परीक्षा सुबह 9 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी, इसके बाद पार्ट बी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
भाग-ए में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे:
- संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT)
- बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)
- एकाधिक चयन प्रश्न (एमएसक्यू)
भाग ए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. प्रश्न उम्मीदवारों की दृश्य और स्थानिक क्षमता (visual and spatial ability), पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता (environmental and social awareness), विश्लेषणात्मक और तार्किक तर्क (analytical and logical reasoning), भाषा, अवलोकन और डिजाइन संवेदनशीलता (observation and design sensitivity) का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन की गई है.
भाग बी में पांच प्रश्न होते हैं जिनका उद्देश्य डिजाइन, ड्राइंग और लेखन कौशल को टेस्ट करना है। परीक्षा के दूसरे भाग के प्रश्न कंप्यूटर पर दिखाए जाएंगे और उत्तर निरीक्षक द्वारा उपलब्ध कराई गई उत्तर पुस्तिका में लिखे जाने हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर उपयुक्त बॉक्स पर टिक करना होगा ताकि पता रहे कि आपने इसका उत्तर दिया है. भाग बी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जिन्हें परीक्षा के पहले भाग से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
सीईईडी 2023: पात्रता
सीईईडी परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार को डिग्री या डिप्लोमा, या न्यूनतम तीन साल का स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम पास होना चाहिए या जुलाई 2023 तक इस तरह के कार्यक्रम की अंतिम परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहिए या उन्होंने जीडी आर्ट्स डिप्लोमा प्रोग्राम पास किया होगा. सीईईडी में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। एक उम्मीदवार सीईईडी के लिए कितनी भी बार उपस्थित हो सकता है.
सीईईडी 2023: परीक्षा केंद्र
CEED 2023 परीक्षा देश भर के 24 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, कोझीकोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, पुणे, रायपुर, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
NEET UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग में हो रहे हैं शामिल, तो इन बातों का रखें ख्याल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI