CEED, UCEED 2024 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे की तरफ से CEED, UCEED 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट ceed.iitb.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पंजीकरण करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 तय की गई है. अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार लेट फीस के साथ उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर 2023 तक कर पाएंगे.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन साल (10+2 स्तर के बाद) की डिग्री/डिप्लोमा/स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम पूरा करना जरूरी होगा. इसके अलावा जुलाई 2024 तक ऐसे कार्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होना होगा या फिर जीडी आर्ट्स डिप्लोमा कार्यक्रम पास (10+5 लेवल) जुलाई 2024 तक करना होगा. उम्मीदवार को 2023 में योग्यता परीक्षा (कक्षा XII या समकक्ष) में सभी विषयों में पास होना चाहिए. UCEED 2024 का प्रयास करने के लिए पात्र होने के लिए 2024 में पहली बार योग्यता परीक्षा में शामिल होना चाहिए. सभी स्ट्रीम के छात्र यूसीईईडी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
कब आएगा एडमिट कार्ड
इन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2024 को जारी कर दिया जाएगा. CEED व UCEED परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार CEED और UCEED की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CEED या UCEED की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल दर्ज करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉग इन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल लें.
CEED 2024 के लिए डायरेक्ट लिंक
UCEED 2024 के लिए डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- Suicide Prevention के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, स्कूलों में लागू होंगे ये नियम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI