CBSE Registration 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा 9वीं और 11वीं के वर्ष 2022-2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण (Registration) की समय सीमा बढ़ा दी गई है. विद्यार्थी बिना कोई विलंब शुल्क दिए 06 जनवरी 2022 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) कराने वाले विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. 6 जनवरी के बाद छात्र-छात्राओं को दो हजार रुपये का विलंब शुल्क देना होगा. जोकि वह 14 जनवरी 2022 तक ही कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा कहा गया है कि CBSE बोर्ड ने स्कूलों से स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन के बाद ही अपलोड करने की सलाह दी. बोर्ड ने कहा है कि डिटेल वेरिफिकेशन के लिए स्कूलों को बाद में मौका नहीं दिया जाएगा. स्कूलों को एप्लीकेशन फॉर्म से सम्बंधित जानकरी CBSE की वेबसाइट पर जाकर देखनी होगी. 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई ने पंजीकरण की शुरुआत 15 दिसंबर 2021 से की थी. पहले जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थी 30 दिसंबर 2021 तक पंजीकरण कर सकते थे. जिसे बढ़ाकर बोर्ड ने 6 जनवरी कर दिया है.
ऐसे करें पंजीकरण
चरण 1: cbse.nic.in पर जाएं.
चरण 2: 9वीं-11वीं सेशन पर क्लिक करें.
चरण 3: वर्गों की संख्या और स्टूडेंट्स का नंबर दर्ज करें.
चरण 4: नाम, फोन नंबर और अन्य डिटेल भरें.
चरण 5: फाइल में पूछी गई डिटेल भर कर वेबसाइट पर अपलोड कर दें.
चरण 6:आवेदन की फीस भरें.
चरण 7: आवेदन फीस भरकर अभ्यर्थियों की लिस्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI