Central Board of Secondary Education : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक अधिसूचना जारी की है.  जिसमें केंद्र अधीक्षकों को कक्षा 12 वीं की शेष परीक्षाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड ने इस अधिसूचना (Notification) के माध्यम से शेष परीक्षाओं के लिए अपने निर्णय की जानकारी (Details) देने के साथ-साथ 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कक्षा 12 वीं की शेष परीक्षाओं के दौरान केंद्र अधीक्षकों द्वारा अपने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए भी कहा है.



अधिसूचना में बोर्ड (Board) ने कहा है कि एफिलेटेड स्कूलों को पहले बोर्ड से पासवर्ड मेल (Mail) प्राप्त होंगे.  सीबीएसई द्वारा सुबह 10.45 बजे ऑपरेशनल कोड स्कूलों को भेजा जाएगा.  बोर्ड ने आगे कहा कि अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी उपस्थित होने वाले छात्र सुबह 10:45 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करें, जो कि अंतिम प्रवेश समय है. बोर्ड ने निर्देश (Instruction) दिए हैं कि परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले छात्रों की अच्छी तरह से तलाशी ली जाए. विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रश्न पत्र निर्धारित अवधि के भीतर मुद्रित (Printed) हों और उनके मुद्रण की व्यवस्था करें. परीक्षा प्रारंभ होने में विलंब होने की स्थिति में विद्यार्थियों को निकले हुए समय के बराबर अतिरिक्त समय प्रदान किया जाना चाहिए.


BECIL: अनुबंध पर पांच मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की होगी भर्ती, जानिए सबकुछ


एक ही दिन परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन का प्रचलन 16 दिसंबर 2021 से बंद हो जाएगी. केंद्र अधीक्षक (Center Superintendent) और प्रेक्षक सीलबंद पार्सल पर हस्ताक्षर करेंगे और पैकिंग (Packing) के समय का भी उल्लेख करेंगे. प्रेषण की रसीद भी अभ्यास के अनुसार अपलोड की जाएगी. परीक्षा को सुचारू रूप से और निष्पक्ष रूप से आयोजित करने के लिए केंद्र अधीक्षक जिम्मेदार होंगे.  परीक्षाओं की सुरक्षा और सुचिता के साथ खिलवाड़ पाए जाने पर सीबीएसई अधीक्षक और स्कूल की संबद्धता का निरस्तीकरण और बोर्ड परीक्षा के उपनियमों के अनुसार कार्रवाई (Action) की जा सकती है.


CUCET: कई भाषाओं में होगी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सामान्य प्रवेश परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI