Central Recruitment 2021: सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिस पदों के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आरआरसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं. यहां आपको आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी.
नोटिस में दी सूचना के अनुसार सेंट्रल रेलवे के इन पदों के लिए आवेदन कल यानी 6 फरवरी 2021 से आरंभ होंगे और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 मार्च 2021 तय की गई है. आवेदन करने और नोटिस देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rrccr.com.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत कुल 2532 पद भरे जाएंगे. इसके जरिए मुंबई, पुणे, नागपुर सोलपुर आदि लोकेशंस के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 06 फरवरी 2021 सुबह ग्यारह बजे से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 05 मार्च 2021 शाम पांच बजे तक
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास दसवीं पास की हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि क्लास दस को 10 + 2 पैटर्न में पास किया गया हो और दसवीं में उसके कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हों. इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना भी जरूरी है तभी वह आवेदन कर सकता है. यह डिप्लोमा नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
अगर बात करें आयु सीमा की तो इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तय की गई है.
सेलेक्शन प्रॉसेस –
आरआरसीसीआर के इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. यह मेरिट क्लास दसवीं और आईटीआई डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर बनेगी.
एक बात का और ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं और आवेदन के समय आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, इसे संभालकर रखें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
IAS Success Story: असफलताओं से निराश अक्षत ने कभी ले लिया था यह क्षेत्र छोड़ने का फैसला, फिर कैसे बनें वे टॉपर? पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI