CSBC Bihar Police Constable 2022 : सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (CSBC, Bihar) ने पुलिस कॉन्सटेबल पदों  के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल (Bihar Police Constable 2022 Exam Date) चेक कर सकते हैं. अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. जल्द ही आयोग इस विषय में भी जानकारी देगा. परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप से परीक्षा शेड्यूल चेक करे सकते हैं.  


ऐसे करें डाउनलोड



  • परीक्षा शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

  • उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Prohibition Dept. के टैब पर क्लिक करें.

  • परीक्षा शेड्यूल का एक लिंक आपको दिख जाएंगे.

  • अब उस लिंक पर क्लिक करें.

  • लिक पर क्लिक करने के बाद आपको एक पीडीएफ मिलेगा जिसमें परीक्षा तारीख और समय के विषय में डिटेल जानकारी दी होगी.

  • अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए परीक्षा के शेड्यूल का एक प्रिंट आउट भी रख लें. 


जानें एडमिट कार्ड कब होगा जारी 


सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख भी साफ हो गई है. शेड्यूल के मुताबिक एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2022 के दिन जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित और शारीरिक परीक्षा देना होगा. 


ये भी पढ़ें-


​​SSC JHT Admit Card 2022: टियर I परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड


Jamia Admissions 2022: इस तारीख को जारी हो सकती है जामिया यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट, 03 अक्टूबर से शुरू होंगी क्लासेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI