CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 अक्टूबर 2021 है. वहीं 20 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है.
![CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल Central Teacher Eligibility Test exam date declared, check complete schedule here ANN CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/f6c9934f93fd254d65e4cff48aa6ed76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक CTET परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार ध्यान रखें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं.
डिटेल्ड जानकारी जैसे योग्यता , पाठ्यक्रम आदि CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ली जा सकती है
CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क
CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए जमा करने होंगे वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी / एसटी/ दिव्यांग उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 500 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे वहीं दोनो पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
CTET में सफल उम्मीदवार देश के किसी भी सेंट्रल स्कूल में पढ़ा सकते हैं
देश में शिक्षक बनने के लिए और केंद्रीय स्कूलों में पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बाकी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तुलना में भारी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. दरअसल CTET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी देश भर के किसी भी केंद्रीय स्कूल में पढ़ा सकते हैं. CBSE ने एक नोटिस के जरिए जानकारी दी कि CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर में किया जा सकता है. इसे लेकर पूरी जानकारी और स्पष्टीकरण अभी सीबीएसई की ओर से आना बाकी है. CTET के पहले राउंड का आयोजन इस साल 2021 में एक बार हो चुका है और अब दूसरे राउंड का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
JAC Delhi 2021: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग वेबसाइट 2021 लॉन्च, चेक करें एप्लीकेशन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)