Central Universities Common Entrance Test : वर्तमान में राज्य सभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं (Admission Exams) विभिन्न भाषाओं में एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Test) के आधार पर होंगी. इसकी तैयारी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने की है.



इन अनुसूचित भाषाओं में आयोजित प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं



  • NEET UG 2021 हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी में.​​

  • जेईई मेन 2021 असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी और गुजराती में.

  • हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, तमिल, पंजाबी, तेलुगु और उर्दू में कक्षा 6 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2021.


WB Police Admit Card 2019: पश्चिम बंगाल आबकारी कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा


12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने सीयूसीईटी 2021 का आयोजन किया

शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले पर अमल भी शुरू हो गया है इस साल सिलचर में असम विश्वविद्यालय, गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब के केंद्रीय विश्वविद्यालय, तमिलनाडु के केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालय और केरल के केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने सीयूसीईटी 2021 का आयोजन किया.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी इन परीक्षाओं का आयोजन करती है. इनके सफल आयोजन के लिए हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से सीयूसीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए उचित उपाय करने को कहा था, जिसे एनटीए द्वारा निभाया जाएगा.  यूजीसी ने ये भी कहा है की यूजी और पीजी के लिए सामान्य प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2022-23 से आयोजित किया जा सकता है. इसमें पीएचडी में प्रवेश के लिए जहां भी संभव हो, नेट स्कोर का उपयोग किया जाएगा. एक सात सदस्यीय समिति का गठन यूजीसी ने किया है जो सीयूसीईटी की चलने वाली प्रक्रियाओं के बारे में  उन केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से पूछताछ करेगी.  जिनको पिछले साल दिसंबर के महीने में यूजीसी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 अपनाने को कहा है. ऐसे सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए गए सभी यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूसीईटी की प्रक्रियाओं के बारे में पूछताछ ये समिति करेगी.  


JNVST 2022: कक्षा 06 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आखिरी मौका, जल्द कर लें ये काम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI