Central Universities New VCs: राष्ट्रपति कोविंद ने 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के VCs को किया अपाइंट, यहां देखें लिस्ट
Central Universities New VCs: मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है."
![Central Universities New VCs: राष्ट्रपति कोविंद ने 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के VCs को किया अपाइंट, यहां देखें लिस्ट Central Universities Vice Chancellors New List Hyderabad-based Prof Bhattu Satyanarayana appointed VC Karnataka Central University Central Universities New VCs: राष्ट्रपति कोविंद ने 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के VCs को किया अपाइंट, यहां देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/83441f94cffb7e1c912dda13655c824b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार यानी आज को 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी है. इसके साथ ही कुलपति के 22 में से 12 पद भरे जा चुके हैं. इन यूनिवर्सिटी में लंबे समय से वीसी के पद खाली थे और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा उल्लिखित सभी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया था.
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है."
इन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की हुई है नियुक्ति
हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी - टंकेश्वर कुमार
हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी - सत प्रकाश बंसाली
जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी- संजीव जैन
झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी- क्षितिज भूषण दासो
कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी- बट्टू सत्यनारायणा
तमिलनाडु सेंट्रल यूनिवर्सिटी- मुथुकलिंगन कृष्णनी
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी-बसुथकर जे राव
साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी - कामेश्वर नाथ सिंह
नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी- प्रभा शंकर शुक्ला
गुरु घासीदास- आलोक कुमार चक्रवर्ती
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU)- सैयद ऐनुल हसन
मणिपुर विश्वविद्यालय -एन लोकेंद्र सिंह
गौरतलब है कि जेएनयू और डीयू समेत कुल 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के पद खाली हैं.केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को राज्यसभा को सूचित किया था कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के 22 पद खाली हैं, जिनमें से 12 पदों पर नियुक्तियों को पहले ही विजिटर द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है. वर्तमान में बिना किसी रेग्यूलर वीसी के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
ICSE ISC Result 2021: CISCE 10वीं-12वीं परिणाम 2021 कल 3 बजे किया जाएगा घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)