हिन्दी में रुचि रखने वालों के लिए शानदार मौका, इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने मांगे रिसर्च पेपर
AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने हिंदी में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों से रिसर्च पेपर आमंत्रित किए हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है.
Aligarh Muslim University Invites Research Paper: अगर आपकी भाषा, साहित्य, सांस्कृति आदि में रुचि है तो ये खबर आपके काम की है. देश की नामी सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कला संकाय ने हिन्दी में प्रकाशित होने जा रही शोधपत्रिका के 2022-2023 अंक के लिए शिक्षकों व शोध अध्येताओं से शोध पत्र आमंत्रित किए हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कला संकाय के डीन और प्रधान संपादक प्रो. एस इम्तियाज़ हसैनेन (Dean of the Faculty of Arts and Editor-in-Chief Prof. S Imtiaz Hasainen) ने बताया कि शोध पत्रिका के इस अंक का स्वरूप बहुविषयी और बहुआयामी है. इस अंक को ‘इक्कीसवीं सदी में भाषा, साहित्य और चिंतन’ पर केन्द्रित किया जा रहा है. उम्मीदवार भाषा, साहित्य, सांस्कृति, दर्शन, अनुवाद, तुलनात्मक साहित्य, विविध चिंतनपरक विमर्श आदि में से किसी भी विषय पर अपना आलेख (Article) हिन्दी भाषा में भेज सकते हैं.
वहीं, हिन्दी विभाग के शिक्षक एवं संपादक अजय बिसारिया (Editor Ajay Bisaria) ने बताया कि पत्रिका का उद्देश्य भाषा, साहित्य, चिंतन के क्षेत्र में नवाचार एवं अप टू डेट पर्सपेक्टिव्स के संदर्भ में इक्कीसवीं सदी की जानकारी का अनुसंधानपरक, तटस्थ एवं वस्तुनिष्ठ अध्ययन (Neutral and Objective Study) प्रस्तुत करना है. पत्रिका अपने बहुआयामी स्वरूप में ज्ञान के उन सभी क्षेत्रों से आलेखों का स्वागत करती है, जो उसके मूल उद्देश्य की परिधि का स्पर्श करते हैं. हिंदी विभाग में प्रोफेसर शम्भू नाथ (Professor Shambhu Nath) ने कहा कि हमें विश्वाश है कि इस अंक में प्रकाशित होने के लिए आए शोध पत्र गुणवत्तापूर्ण होंगे.
काम की जानाकारी
जो उम्मीदवार शोध पत्रिका के लिए शोध पत्र और शोध आलेख भेजना चाहते हैं वह मेल आईडी amujfoahm2022@gmail.com पर भेज दें. इसकी अंतिम तारीख 15 नवम्बर तय की गई है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 9457436464 या 9719177049 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
UPSC ने जारी किए CDS II परीक्षा के नतीजे, इन स्टेप्स की मदद से करें चेक
Supreme Court ने जारी किए जूनियर कोर्ट असिस्टेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI