US Certified Public Accountant Exam To Be Held In India From 1st June: अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट्स (एआईसीपीए) और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टेट बोर्ड ऑफ एकाउंटेंसी (एनएएसबीए), इस बार यूएस सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट एग्जाम हमारे देश में आयोजित करेंगे. ऐसा पहली बार होगा.
ये देशभर के आठ सेंटरों पर आयोजित किया जायेगा और परीक्षा शुरू हो जायेगी 01 जून 2020से. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स के पास यह अधिकार होगा कि वह इंडिया और यूएस दोनों जगहों पर प्रैक्टिस कर सके.
हालांकि वीज़ा आदि की औपचारिकतायें उसको अपने स्तर पर हल करनी होंगी. यह परीक्षा भारत में साल में दो बार आयोजित होगी, जून और सितंबर के महीने में. इस परीक्षा के विषय में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिये एनएसबीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है www.nasba.org. यहां आपको सारे डिटेल्स और पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी मिल जायेगी.
परीक्षा प्रारूप –
इस परीक्षा के चार भाग होंगे, ऑडिटिंग और अटेस्टेशन (एयूडी), बिजनेस एनवायरमेंट कांसेप्ट्स (बीईसी), फाइनेंशियल एकाउंटिंग एंड रिर्पोटिंग (एएआर) और रेग्यूलेशन (आरईजी). कैंडिडेट को हर सेक्शन 18 महीनों के अंदर पास करना होगा. हर सेक्शन को पास करने के लिये कैंडिडेट को कम से कम 75 अंक हर विभाग में लाने होंगे.
अन्य जानकारियां –
इस साल हमारे देश में यह परीक्षा पहली बार आयोजित हो रही है, इसलिये केवल दो ही बार कंडक्ट करायी जायेगी. अन्यथा सामान्य तौर पर बाकी देशों में यह वर्ष में चार बार संपन्न करायी जाती है. इंडिया में यह परीक्षा दो बार आयोजित करायी जाये या चार बार इस संबंध में फैसला अगले साल लिया जायेगा. हालांकि कोरोना की वजह से उपजे हालातों को देखते हुये इस परीक्षा तिथि में भी बदलाव हो जाये तो आश्चर्य नहीं. सितंबर महीने के एग्जाम के लिये एप्लीकेशन विंडो 10 जून से 30 जून के मध्य एक्टिव रहेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI