CG Vyapam JE Admit Card 2022: सीजी व्यापम यानी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर जारी किए गए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.


सीजी व्यापम की ओर से इस भर्ती परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं. आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को वैध आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि के साथ एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है. परीक्षा 150 नंबरों की होगी और इसमें उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर दो वर्गो सेक्शन-ए और सेक्शन-बी में होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नंबर की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है अपने एडमिट कार्ड



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: उसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड टैब पर जाएं.

  • चरण 3: अब उप अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा (WRSE22) – 2022 हेतु प्रवेश पत्र के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 4: फिर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें.

  • चरण 5: अब एडमिट कार्ड उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 6: आखिर में उम्मीदवार एडमिट कार्ड को चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​RBI Assistant Admit Card: आरबीआई ने जारी किए मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड


UPSSSC: लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI