CGBSE Chhattisgarh Board 10th 12th New exam Schedule: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी व्यावसायिक की परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 4 मई से 8 मई तक होने वाली थी. राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 के मरीजों की संख्या के बढ़ने और देश में लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे पुनः स्थगित करना पड़ा. ये परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की गई हैं.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पहले नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि बोर्ड की वे सारी परीक्षाएं जो 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली थी उन्हें स्थगित किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि ये परीक्षाएं अब 4 मई से 8 मई के मध्य आयोजित की जायेंगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं की परीक्षाएं 4 और 5 मई को, तथा 12वीं की परीक्षाएं 4, 5, 6, और 8 मई को ली जानी थीं. वहीँ 12 वीं की वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं 5 और 8 मई को आयोजित की जानी थी. अब छत्तीसगढ़ बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को फिर से टाल दिया है. इस नई नोटिस में कहा गया कि ये परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की गई हैं. इन परीक्षाओं के लिए नया परीक्षा शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा.

आपको याद दिला दें कि सीबीएसई की मुख्य विषयों की परीक्षाओं को छोड़कर शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं तो संपन्न हो गई हैं परन्तु अभी कापियों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. इसे 5 मई से शुरू करने की कार्यवाही की जा रही है. वहीँ कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. जबकि बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी करदिया है परन्तु कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करना है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI