CGBSE 10th, 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 23 जून यानी मंगलवार को घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के साथ ही 6 लाख से अधिक छात्र – छात्राओं का लंबे अरसे से चला आ रहा इंतजार खत्म हो जायेगा. CGBSE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के अनुसार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के जरिए चेक कर सकेंगे.
बता दें कि छतीसगढ़ बोर्ड ने हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशन के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इसके लिए बोर्ड ने एक नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यह रिजल्ट सुबह 11.00 बजे जारी किया जायेगा. नोटिस के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का एनाउंसमेंट एक साथ किया जायेगा. यह एनाउंसमेंट राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.
इतने स्टूडेंट्स शामिल हुए थे छतीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2020 में
छतीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 387542 छात्र- छात्राएं शामिल हुए हैं. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 259944 स्टूडेंट्स मौजूद रहे.
2 मार्च 2020 से शुरू हुई थी छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण 12वीं कक्षा की 21 तारीख से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर देना पड़ा था.
जबकि पिछले साल (2019) कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी.
ये रहा पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल यानी 2019 में कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिनमें से 2,61,177 छात्र – छात्राएं पास हुए. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. जहां 10वीं में 70.77 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं थी. वहीँ 65 फीसदी लड़के पास हुए. 10वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन में पास होने वाले स्टूडेंट्स 28 फीसदी थे. जबकि 36 फीसदी स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से पास हुए थे. थर्ड डिवीजन में पास होने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिशत साढ़े तीन था. रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था.
ये भी पढ़ें
CBSE जल्द ही जारी करेगा CTET एडमिट कार्ड, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI