छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. CGBSE ने 12वीं के हॉल टिकट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रेग्यूलर कोर्सेस के साथ ही वोकेशनल कोर्सेस के हॉल टिकट भी जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना नाम और पिता का नाम दर्ज करना होगा.


1 जून से 5 जून तक आयोजित की जाएंगी 12वीं की परीक्षा


गौरतलब है कि कक्षा 12वीं CGBSE की परीक्षा 1 जून यानी कल से 5 जून तक आयोजित की जाएंगी. छात्रों को घर से ही बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.


पांच दिन के भीतर स्कूल में जमा करानी होगी आंसर बुकलेट


स्टूडेंट्स आंसर बुकलेट में अपना उत्तर लिखकर पांच दिनों के भीतर स्कूलों में जमा कर सकते हैं. बता दें कि छात्रों को संबंधित परीक्षा केंद्रों से 1 जून से 5 जून के बीच प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी.वहीं इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यदि छात्र पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कराते हैं तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा परीक्षा केंद्रों पर आंसर बुकलेट जमा करते समय छात्रों को .अपनी अटेंडेंस भी मार्क करानी होगी.


आंसर बुकलेट को खुद संबंधित स्कूल पर जाकर जमा करना होगा


वहीं CGBSE के बयान में यह भी कहा गया है कि बोर्ड किसी भी आंसर बुकलेट को पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं करेगा. इसके साथ स्टूडेंट्स को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए एग्जाम सेंटर्स पर जाते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.  


ये भी पढ़ें


Goa Board 10th Result 2021: इंटरनल असेसमेंट के बेस पर 10वीं के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट, बोर्ड ने जारी की मार्किग स्कीम


12th Class Exam 2021: सुप्रीम कोर्ट में 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI