जहां आज सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा 1जून यानी आज से शुरू हो गई है. कक्षा 12वीं CGBSE की परीक्षा 1 जून से 5 जून तक आयोजित की जाएगी बता दें कि छात्र अपने घरों से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गई हैं और उन्हें पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित स्कूल या परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होंगी. उदाहरण के लिए यदि छात्रों को आज प्रश्न पत्र मिलता है, तो वे 6 जून तक अपने-अपने स्कूलों में आंसर बुकलेट जमा करेंगे.


छात्रों को पांच दिनों के भीतर जमा करानी हैं आंसर बुकलेट


वहीं इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यदि छात्र पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कराते हैं तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा परीक्षा केंद्रों पर आंसर बुकलेट जमा करते समय छात्रों को .अपनी अटेंडेंस भी मार्क करानी होगी.


आंसर बुकलेट को खुद संबंधित स्कूल पर जाकर जमा करना होगा


वहीं CGBSE के बयान में यह भी कहा गया है कि बोर्ड किसी भी आंसर बुकलेट को पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं करेगा. इसके साथ स्टूडेंट्स को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए एग्जाम सेंटर्स पर जाते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.  


CGBSE कक्षा 10 परिणाम 2021 घोषित


वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10 का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है. इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत है क्योंकि सभी 4,61,093 योग्य छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण करने की घोषणा की गई है. वहीं जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अगले साल परीक्षा में बैठने की अनुमति भी दी गई है.


ये भी पढ़ें


CBSE, CISCE 12th Exam : 12वीं के लाखों छात्रों के भविष्य का फैसला आज, बोर्ड परीक्षा को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान


महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे HC में कहा- 10वीं क्लास की तुलना में 12वीं की परीक्षाएं हैं ज्यादा महत्वपूर्ण


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI