CGBSE Board Results 2020 Declaration Date Will Be Announced Tomorrow: छत्तीसगढ़ बोर्ड के क्लास दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट्स को लेकर काफी समय से चली आ रही अटकलों को अंततः कल विराम मिल सकता है. कल यानी सोमवार, 22 जून को रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख घोषित कर दी जाएगी. इसी के साथ कल साफ हो जाएगा की छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा.


छत्तीसगढ़ बोर्ड के सेक्रेटरी वीके गोयल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम शक्रवार, 26 जून तक संभवतः घोषित हो सकता है. पक्की तारीख के विषय में पुख्ता सूचना कल बोर्ड द्वारा प्रकाशित कर दी जाएगी. एक बार डिक्लेयर हो जाने के बाद रिजल्ट्स इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं – www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in.


IAS Success Story: हमेशा अव्वल रहने वाली आशिमा को बार-बार यूपीएससी में मिली असफलता, फिर कैसे क्रैक किया उन्होंने ये एग्जाम? 

इस बार बोर्ड ने किये थे कुछ बदलाव


पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बड़ा बदलाव करते हुए दसवीं और बारहवीं की आंसरशीट में पेज़ कम कर दिए थे. क्लास 10 के स्टूडेंट्स को 32 पेज़ की आंसरशीट देने का प्रावधान था जबकि क्लास 12 के स्टूडेंट्स को 42 पेज़ की बुकलेट दी गयी थी. यही नहीं बोर्ड ने साथ ही में यह निर्देश भी दिये थे कि स्टूडेंट्स को पेज़ के केवल एक साइड पर लिखना है. बोर्ड का कहना था कि इस कोशिश के द्वारा स्टूडेंट्स अपने आंसर्स की लेंथ पर लगाम लगा पाएंगे और यह भी सीखेंगे कि कैसे उन्हें कम शब्दों में प्रभावशाली तरीके से आंसर लिखना है.


रिजल्ट पर वापस आते हुये अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2019 में करीब 7.69 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें भी क्लास 12 का रिजल्ट रहा था 7.43 प्रतिशत और क्लास 10 का रिजल्ट गया था 68.2 प्रतिशत. पिछले साल निशा पटेल ने क्लास 10 में 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था, जबकि क्लास 12 में योगेंद्र वर्मा और देवेंद्र साहू ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ फर्स्ट रैंक हासिल की थी.


CBSE Pending Exams: बिना परीक्षा के 12वीं के स्टूडेंट्स को पास कर सकता है सीबीएसई बोर्ड  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI