CGBSE 10th & 12th Pending Board Exams Cancelled: छत्तीसगढ़ के बोर्ड स्टूडेंट्स के लिये बड़ी खबर यह है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बची हुयी परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. इसके साथ ही परीक्षा होंगी या नहीं होंगी की ऊहापोह को भी विराम मिल गया है. स्टूडेंट्स बची बोर्ड परीक्षाओं को लेकर काफी समय से तनाव में थे, यह फैसला आ जाने के बाद उनमें संतोष की लहर व्याप्त होगी. बोर्ड ने अपने फैसले में आगे कहा कि क्लास 10 और 12 की जिन विषयों की परीक्षाएं बाकी थीं जो कैंसिल कर दी गयी हैं, उनमें अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में बार-बार बोर्ड परीक्षाएं टाली जा रही थी. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही थी. ऐसे में छत्तीसगढ़ एजुकेशन बोर्ड ने बड़ा निर्णय लेते हुये परीक्षा कैंसिल करके सभी अटकलों को विराम दे दिया.


बोर्ड चेयरमैन ने दिया फैसला –


एक औपचारिक प्रेस मीट में बोर्ड के चेयरमैन वीके गोयल ने यह फैसला सुनाया. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, केवल कुछ माइनर विषयों जैसे 10 वीं कक्षा के भूगोल और कक्षा 12 के छात्रों के लिए कुछ वैकल्पिक विषय के पेपर पेंडिंग हैं. इन विषयों के लिए, परीक्षा अब आयोजित नहीं की जाएगी और इसके बजाय आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे.


कोई नहीं होगा फेल –


बोर्ड चेयरमैन ने आगे कहा कि वे स्टूडेंट्स जो इंटर्नल असेसमेंट में फेल हो गये थे या जिन्होंने यह असेसमेंट नहीं दिये हैं, उन्हें मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स देकर पास कर दिया जाएगा. सीधे तौर पर कहा जाये तो इस नयी व्यवस्था के अंतर्गत किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI